
हिमानी और सचिन के बाद एक साल पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
हिमानी के घर भी आता था सचिन
रात में कई बार हिमानी के घर पर रूकता था सचिन
शादीशुदा सचिन के हैं दो बच्चे
सचिन से 30 हजार रुपये की मांग कर रही थी शिवानी
Bilkul Sateek News
रोहतक, 3 मार्च। कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी। हिमानी और सचिन एक साल पहले ही फेसबुक के जरिए संपर्क में आए थे। जिसके बाद दोनों के बीच काफी घनिष्ठता बढ़ गई। दो बच्चों का बाप सचिन कई बार रोहतक स्थित हिमानी के घर पर भी आता था और रात में भी रूकता था। हिमानी यहां अकेली रहती थी। हत्या से एक दिन पहले ही सचिन हिमानी के घर पर आया था और रात में वहीं रूका था। उस रात दोनों में पैसों को लेकर विवाद हो गया। जो हिमानी की मौत का कारण बना।
वारदात का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि हिमानी विजय नगर, रोहतक स्थित अपने घर पर अकेली रहती थी। हिमानी का परिवार दिल्ली में रहता है। सचिन की हिमानी के साथ फेसबुक पर करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी। सचिन हिमानी के घर पर आता रहता था। 27 फरवरी को हिमानी ने फोन कर सचिन को अपने घर बुलाया था। सचिन बस में सवार होकर रोहतक में दिल्ली बाईपास पर पहुंचा जहां से हिमानी सचिन को अपनी स्कूटी पर बैठाकर घर लेकर आई। रात को सचिन हिमानी के घर पर ही रहा है। हिमानी सचिन से 30 हजार रुपये की मांग कर रही थी। पैसों को लेकर हिमानी व सचिन का आपस में झगड़ा हुआ। 28 फरवरी को दिन में हिमानी किसी काम से घर से बाहर चली गई तथा सचिन घर पर रहा। शाम लगभग 4.30 बजे हिमानी वापस घर पर आई तो पैसों को लेकर सचिन व हिमानी में झगड़ा हो गया। सचिन ने हिमानी के हाथ बांध दिए तथा मोबाइल चार्जर की तार से उसका गला घांेटकर हत्या कर दी। इसके बाद सचिन हिमानी की स्कूटी लेकर कानौन्दा स्थित अपनी दुकान पर चला गया और उसके बाद वापस हिमानी के घर आया और घर में रखे सूटकेस में हिमानी की लाश को डाला। सचिन रात के समय करीब 10-11 बजे के बीच ऑटो किराये पर लेकर सूटकेस के साथ दिल्ली बाईपास पर पहुंचा जहां से बस में बैठकर सांपला चला गया। सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में सूटकेस को फेंककर फरार हो गया।
पुलिस ने क्या बताया…
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज रोहतक के.के. राव ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि 1 मार्च को रोहतक पुलिस टीम को रात्रि गश्त के दौरान बस स्टैंड सांपला के नजदीक दिल्ली रोड पर झाड़ियों मे काले रंग की सूटकेस में संदिग्ध अवस्था में एक लड़की की लाश बरामद हुई। प्रारंभिक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना सांपला में हत्या करने व सबूत को छिपाने या मिटाने का मामला पाए जाने पर धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 86/2025 अंकित किया गया।
पुलिस अधीक्षक रोहतक नरेंद्र बिजारणिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया। एसआईटी में उप पुलिस अधीक्षक सांपला रजनीश, प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेंद्र, प्रभारी पुलिस चौकी शहर सांपला पीएसआई नरेंद्र को शामिल किया गया। युवती की शिनाख्त के लिए युवती को फोटो को अलग-2 माध्यमों से प्रसारित किया गया। मृतक युवती की पहचान हिमानी निवासी विजय नगर रोहतक के रुप में हुई। 2 मार्च को युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
स्पेशल टीम द्वारा छापेमारी करते हुए 2 मार्च को आरोपी सचिन उर्फ ढिल्लू पुत्र देवेंद्र निवासी गांव खेरपुर जिला झज्जर (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे है। आरोपी की गांव कानौन्दा जिला झज्जर मे मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है।