
झज्जर (विनीत नरूला), 3 मार्च। झज्जर के गांव चढ़वाना के सीआरपीएफ जवान कुलदीप ने हाल ही में संपन्न हुई 23वीं नेशनल पैरा-चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। 23वीं चैंपियनशिप हाल ही में 20 फरवरी को चेन्नई में संपन्न हुई थी, जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए कुलदीप यादव ने शॉट पुट में हरियाणा को गोल्ड मेडल जीता। फिलहाल कुलदीप पहलवान सीआरपीएफ में कार्यरत हैं।
गांव चढ़वाना की तरफ से कल कुलदीप पहलवान के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ग्रामीण विजय जुलूस के रूप में कुलदीप यादव को गांव तक लेकर गए, वहीं रास्ते में आने वाले सभी गांवों ने भी कुलदीप यादव का अभिनंदन और सम्मान किया।
जिला पार्षद वीरभान उर्फ बद्दू पहलवान ने गदा देकर तथा यादव महासभा झज्जर की तरफ से पूर्व प्रधान वीरेंद्र दरोगा, पूर्व प्राचार्य एचएस यादव, संजय यादव ने स्मृतिचिन्ह दे कर कुलदीप यादव का सम्मान किया। ब्लॉक समिति सदस्य सोपाल यादव, छूछकवास से सरपंच महावीर यादव, अजित सरपंच, धर्मवीर यादव, कुलदीप मास्टर, मुकेश यादव, बलजीत यादव, दर्शन शर्मा, बसंत कुमार, बलबीर मास्टर, महेंद्र मास्टर, सतेंद्र पूर्व प्रधान, चिरंजीलाल मास्टर डॉ मनोज यादव, मंगल मास्टर, बबली भी इस मौके पर उपस्थित थे।