
घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर की थी साइबर ठगी
झज्जर के दूबलधन गांव की है महिला
राजस्थान के नागौर निवासी है तीनों आरोपी
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 3 मार्च। साइबर पुलिस ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक महिला से साथ सात लाख रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी करने के मामले में तीन ठगों को गिरफ्तार किया है।
साइबर एसएचओ अजय मलिक ने बताया कि माजरा दूबलधन निवासी एक महिला मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम का प्रयोग कर रही थी, तभी उसने एक पोस्ट में घर बैठे पैसे कमाने के बारे में पढ़ा और दिए गए व्हाट्सएप नंबर से संपर्क किया। उसे एक टेलीग्राम लिंक से जोड़ दिया गया। महिला ने ठगों के अनुसार विभिन्न खातों में पैसे डाल दिए। बाद में पता चला कि महिला के साथ वर्क फॉर होम के नाम से 7 लाख से भी ज्यादा रुपये की ठगी हुई। जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ठगों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
पकड़े गए ठगों राजस्थान के नागौर के निवासी है। इनमें सुनील निवासी नागौर, महेंद्र निवासी राजोरिया की ढाणी और रवि निवासी सातलावास का रहने वाला है। तीनों को अदालत झज्जर में पेश किया किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।