
फरीदाबाद में निजी कंपनी में अचानक लगी आग
बल्लभगढ़ बालाजी कॉलेज के पास लगी आग
मशीनों को हुआ काफी नुकसान
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 मार्च। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बालाजी कॉलेज के पास कल रात एक निजी कंपनी में अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले सिलेंडरों से उसपर काबू पाने की कोशिश की परंतु वे नाकाम रहे। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाया। आग से वहां रखी मशीनों को काफी नुकसान हुआ है।
थाना आदर्श नगर प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि बालाजी कॉलेज के पास एक निजी कंपनी में अचानक आग लग गई है और सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है और फिलहाल इस पूरी घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।