
image source: social media
Bilkul Sateek News
जींद, 5 मार्च। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कई सीटों में मामूली अंतर से हारे हैं। मतगणना के बाद कई जगह प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग पर सवालिया निशान भी लगाए हैं। कुछ मामलों में प्रत्याशी अदालत की शरण में भी पहुंच गया है। एक ऐसे ही मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
उचाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कैंसिल किए गए 150 डाक मतों की रिचेकिंग नहीं किए जाने को लेकर ना केवल सवाल उठाए हैं, बल्कि इसको लेकर अदालत में याचिका भी लगाई है। उचाना सीट पर बृजेंद्र सिंह को महज 32 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
बृजेंद्र सिंह ने कहा कि जो कैंसिल वोट होते हैं यदि उसका अंतर हार-जीत के अंतर से यदि ज्यादा है, तो गिनती खत्म होने के बाद उन सभी कैंसिल वोटों की दोबारा से जांच रिटर्निंग अधिकारी को मौके पर करनी होती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि करीब 150 वोट इसलिए कैंसिल किए गए, क्योंकि लिफाफे के ऊपर जो स्कैनर था, उनकी स्कैनिंग नहीं हो पा रही थी, इसलिए वो रिजेक्ट के डिब्बे में डाली गई। जिन वोटों की स्कैनिंग नहीं होती तो उन लिफाफों को कैसे खोलना है इसकी भी प्रक्रिया है, जो गिनती के दौरान नहीं की गई, उसी को लेकर उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाई है।