Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नकेल कसते हुए 4 और 6 मार्च को अलग-अलग मामलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान रोशन कुमार निवासी गांव चरैया जिला मधेपुर (बिहार), रोज मोहम्मद निवासी गांव गोरा सहन जिला मोतीहारी (बिहार), सुखबीर सिंह निवासी संगम विहार, दिल्ली व क्षितिज निवासी बाली नगर रमेश नगर दिल्ली के रूप में हुई है।
अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी रोशन कुमार व रोज मोहम्मद को थाना सेक्टर-9ए, गुरुग्राम के क्षेत्र से जनरेटर की बैटरी चोरी करने के मामले में नजदीक अतुल कटारिया चौक से तथा अपराध शाखा फर्रुखनगर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी सुखबीर सिंह व क्षितिज को थाना सेक्टर-29 के क्षेत्र से कार चोरी करने के मामले में सेक्टर-44 से पकड़ा।
आरोपी रोज मोहम्मद पर चोरी करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 10 मामले फरीदाबाद में भी दर्ज है। पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से 1 जनरेटर की बैट्ररी व 1 कार बरामद की गई है।



