file photo source: social media
तकनीकी मदद से किया गिरफ्तार
शातिर भगोड़ा लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने लंबे समय से जगह बदल-बदल कर चकमा दे रहे शातिर भगोड़े को गिरफ्तार किया है। भगोड़े की गिरफ्तार पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक ने टीम को बधाई देते हुए प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए।
वर्ष 2013 में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले भगोड़े मोनू के खिलाफ गुरुग्राम जिले में 10 अभियोग दर्ज है। मोनू उन मुकदमों में न्यायालय से जमानत लेने के उपरांत अदालत में हाजिर नहीं हुआ। जिस पर कोर्ट ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित किया।
मोनू को पकड़ने के लिए गुरुग्राम पुलिस काफी समय से कोशिश कर रही थी। शातिर किस्म मोनू बार-बार अपनी जगह बदलता रहता था। सालों से फरार चल रहे उद्धघोषित अपराधी (पीओ) मोनू उर्फ भोला को पी.ओ. स्टाफ मानेसर की पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से 5 मार्च को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
दीपक कुमार भा.पु.से. डीसीपी मानेसर ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को उद्धघोषित अपराधियों (पीओ) को गिरफ्तार करने के लिए खुफिया जानकारी, पुलिस मुखबिरों, तकनीकी सर्विलांस का इस्तेमाल करके, अन्य पुलिस स्टेशनों और एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करके पीओ और बेल जंपर की गिरफ्तारी पर अधिक प्रयास करने के लिए निर्देशित किया हुआ है। डीसीपी मानेसर का उद्देश्य उद्धघोषित अपराधियों को पकड़ना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना है।



