दोनों तरफ से हुई जमकर फायरिंग
एक बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
2 अवैध पिस्तौल, 1 देशी कट्टा, 32 बोर के 4 रौंद व 315 बोर का एक रौंद
BIlkul Sateek News
हांसी, 7 मार्च। हिसार के हांसी में कल देररात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग की गई। लगातार हो रही फायरिंग से पूरा क्षेत्र कांप उठा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाश समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने दोनों के पास से 2 अवैध पिस्तौल, 1 देशी कट्टा, 32 बोर के 4 रौंद और 315 बोर का एक रौंद बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों बदमाशों की पहचान रवि पुत्र मनीराम निवासी कृष्णा कॉलोनी ऑल न्यू सुभाष नगर हांसी और इंद्र सैनी पुत्र बलराज निवासी ढाणी केंद्र जिला हिसार के रूप में हुई है। रवि के खिलाफ आर्म एक्ट के दो मामले दर्ज है, जबकि इंद्र के खिलाफ एक मामला एक्साइज एक्ट व दो मामले आर्म्स एक्ट के दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले गांव ढाणी पुरिया और गांव शेखपुरा में हत्या के प्रयास में फायरिंग की थी। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम हत्या के प्रयास और फायरिंग मामले में इनकी तलाश में थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि इस मामले के आरोपी आरपीएस स्कूल के पास खंडहर हो रखे कमरों में छिपे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस व अपराध शाखा की टीमों ने आरोपियों को घेर लिया। अपने को पुलिस से घिरा देखकर दोनों ने ने फायरिंग कर दी। पुलिस के जवाबी फायर में रवि के पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने इसके बाद इंद्र को भी पकड़ लिया। रवि को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल हांसी में ले जाया गया।



