-5 वाहनों को पकड़ा, ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक व चालक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
-अब तक 15 वाहनों के खिलाफ दर्ज कराई गई 10 एफआईआर
-अन्य 12 वाहनों पर लगाया गया 1.45 लाख रुपये का जुर्माना
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा व मलबा फेंकना दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत वाहनों को जब्त करने के साथ ही चालक व मालिक के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
आज अवैध कचरा व मलबा डंपिंग करने वालों में उस समय हड़कंप मच गया, जब अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह खुद मैदान में उतरकर कार्रवाई करने में जुट गए। उन्होंने कई स्थानों का दौरा किया और मौके पर 5 वाहनों को कचरा या मलबा डालते हुए पकड़ा। डॉ. सिंह क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जैसे ही सिकंदरपुर मेट्रो पिलर नंबर-48 के पास पहुंचे तो उन्होंने मौके पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 रिक्शा रेहड़ियों को कचरा फेंकते हुए पाया। उन्होंने तुरंत ही तीनों को पकड़ने के साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक व चालक के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई और वाहनों को जब्त कराने की कार्रवाई की।
इसके बाद वे सेक्टर-22 मार्केट क्षेत्र में पहुंचे, जहां पर 2 रिक्शा रेहड़ी वालों को कचरा डंपिंग करते हुए पकड़ा। उन्होंने साथ में शामिल सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स के सदस्यों को भी कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए तथा कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा व मलबा डालने वालों के विरूद्ध कार्रवाई को और अधिक तेज करें तथा जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाएं।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों जैसे सड़क किनारों, खाली जमीनों, ग्रीन बेल्ट आदि में कचरा व मलबा डंपिंग करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया हुआ है। फोर्स के सदस्य अलग-अलग स्थानों पर लगातार 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े के दौरान सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स द्वारा 27 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें 15 वाहनों के मालिकों व चालकों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 10 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं तथा अन्य 12 वाहनों पर 1.45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।