
file photo Source : Facebook@RaoNarbirSingh
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह शुक्रवार व शनिवार को गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों पर आम नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे।

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह शुक्रवार को सुबह 10 बजे हरसरू, 11 बजे बामडोली, 11.30 बजे हयातपुर और दोपहर 12.30 बजे वजीरपुर में एवं शनिवार को सेक्टर 57 में सुशांत लोक-3 स्थित महादेव पार्क में दोपहर 3.30 बजे, शाम 4.30 बजे सेक्टर 50 में साउथ क्लोज में क्लब हाउस और शाम 5.30 बजे सेक्टर 49 में वाटिका सिटी के क्लब हाउस में आम नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।