साइबर सिटी में नहीं चलेंगे अब डीजल ऑटो
जिला उपायुक्त ने डीजल ऑटो बैन करने के दिए आदेश
31 दिसंबर तक डीजल ऑटो पूर्ण रूप से होंगे बैन
सीक्यूएम के आदेशों की पालना के तहत डीसी ने डीजल ऑटो को इम्पाउंड करने के दिए निर्देश
Bilkul Sateek News
साइबर सिटी गुरुग्राम में जल्द ही सड़कों पर डीजल ऑटो दिखने बंद हो जाएंगे| शहर में डीजल ऑटो को बैन करने के लिए जिला उपायुक्त ने संबंधित विभाग के तमाम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे दिए है ताकि जल्द से जल्द गुरुग्राम की सड़कों पर डीजल ऑटो दिखने बंद हो जाएंगे। गुरुग्राम में साल दर साल प्रदूषण का स्तर खराब होता जा रहा है जिसका एक मुख्य कारण शहर की सड़कों पर दौड़ने वाले डीजल ऑटो भी है गुरुग्राम में सड़कों से जाम की समस्या को कम करने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए डीजल ऑटो को पूरी तरह से बैन करने का फैंसला लिया गया है।वही सीक्यूएम के आदेशों के बाद साल 2022 के जनवरी महीने से गुरुग्राम में डीजल ऑटो के रजिस्ट्रेशन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी और डीजल ऑटो को गुरुग्राम बंद करने के लिए 2 साल का समयभी दिया गया था ताकि ऑटो चालकों को सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो को लेना का समय मिल सके आगामी 31 दिसंबर को ये समय पूरा होने वाला है इसलिए जिला प्रशासन द्वारा डीजल ऑटो को पूरी तरह बैन बंद करने के आदेश भी दे दिए गए है।
जिला उपायुक्त अजय कुमार की माने तो सीक्यूएम के आदेशों के बाद शहर में डीजल ऑटो बैन करते वक्त संबंधित विभाग के साथ साथ ऑटो यूनियन के मेंबर्स को भी बैठक में शामिल किया गया था। 31 दिसंबर तक शहर में डीजल ऑटो को बैन करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए है | जिन भी ऑटो चालकों के पास डीजल ऑटो है वो एनओसी लेकर दूसरे जिले या शहर में ऑटो बेचने का विकल्प भी दिया गया। गुरुग्राम डीजल ऑटो जल्द से जल्द बैन हो सके इसके लिए डीजल ऑटो को इम्पाउंड करने के आदेश भी जिला प्रशासन द्वारा दिए गए है ताकि आदेशों को सख्ती से पालन किया जा सके और शहर की आबोहवा के साथ साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सके।