गुरूग्राम – सेक्टर -29 में क्लब के बाहर हुए धमाके कि जिम्मेवारी रोहित गोदारा ने ली है
लॉरेंस गैंग को चलाता है रोहित गोदारा, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
रोहित ने क्लब मालिकों को दी धमकी, क्लब कि कमाई में से देनी होगी राशि
रोहित गोदारा ने कहा, ‘ये एक डेमो है, पैसा नहीं दिया तो भुगतना होगा अंजाम’
सेक्टर -29 में मंगलवार सुबह देसी बम से किया था क्लब के बाहर धमाका
मौके से पुलिस ने किया था आरोपी सचिन को गिरफ्तार
सचिन अभी पुलिस कि सात दिन कि रिमांड पर है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है