Bilkul Sateek News
अंबाला, 17 दिसंबर। अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत किसान कल रेलों को रोकेंगे। इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़ा। इस बीच, प्रशासन ने रेल रोको आंदोलन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंजताम कर लिए हैं। किसानों का ये आंदोलन मात्र तीन घंटे का है। रेल रोको आंदोलन दोपहर 12 से 3 बजे तक होगा। किसान 13 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
संवादाताओं से बातचीत में रेलवे ने कहा कि किसानों के रेल रोको आंदोलन की अधिकारिक सूचना नहीं है। मीडिया में आई रिपोर्टों के आधार रेल विभाग ने अपनी तैयारियां की है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर वाया चंडीगढ़ से किया जाएगा, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने मीडिया को बताया कि लोकेशन के बारे में अभी तक उन्हें नहीं बताया गया है। अभी तक हमारे पास कोई आधिकारिक जानाकरी नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से जानकारी है, हम पहले की तरह ही डायवर्शन रूट पर गाड़ियां चलाएंगे, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन का केंद्र बिंदू शंभू बॉर्डर है। इसके अलावा भी कुछ जगहें हैं जहां पर उनका प्रभाव है। किसानों के प्रदर्शन की वजह से यदि शंभू बॉर्डर बंद होता है, तो वाया चंडीगढ़ से होकर गाड़ियां चलाई जाएंगी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसको स्थानीय पुलिस और जीआरपी देखती है। इसके साथ-साथ रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ भी पूरी तरह से मुस्तैद है।
#Farmer Protest #Indian Railway