Bilkul Sateek News
नई दिल्ली, 17 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के वजीरपुर विधानसभा से विधायक राजेश गुप्ता ने आज कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना‘ के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकें इसके लिए विधायक कार्यालय में उनको इस संबंध में हर जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि वजीरपुर विधानसभा के विधायक कार्यालय में महिलाएं आकर रजिस्ट्रेशन करवाने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। केशवुपरम की महिलाएं इस संबंध में सी-6 स्थित विधायक कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करवाने में भी मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को आप सरकार की तरफ से 1 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। चुनाव के बाद सरकार में फिर से आने के बाद ये राशि बढ़ाकर 2100 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी।
वजीरपुर विधानसभा प्रत्याशी राजेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर समय दिल्ली की बहनों की चिंता करते हैं और उनको सक्षम व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उनका यह कदम बेहद सहरानीय है। गुप्ता ने कहा कि हमारी ज्यादा से ज्यादा बहनें इस योजना का लाभ उठा सकें ऐसा हम प्रयास करेंगे। गुप्ता ने कहा कि आप सरकार की इस घोषणा से महिलाओं के अंदर भी काफी उत्साह है और उन्हें इंतजार है कि कब उनका रजिस्ट्रशन हो और उनको प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त बिजली व पानी दिया जा रहा है। महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा, बुजुर्गों के लिए निःशुल्क तीर्थयात्रा, निःशुल्क चिकित्सा, दी जा रही है। अब 2100 रुपये के रूप में महिलाओं को समान राशि भी दी जाएगी। इसकी वजह से जनता विशेषकर महिलाओं के अंदर काफी जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है।