उप्र व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम पर की फायरिंग
मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल
पंजाब की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला
2 एके 47 समेत कई हथियार बरामद
पीलीभीत, 23 दिसंबर। उत्तर के पीलीभीत में पुलिस ने आज तड़के 3 खालिस्तानी आतंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने इनके पास से 2 एके-47 समेत कई हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मारे गए आतंकी गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत हैं। तीनों पर पंजाब की गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने का आरोप है। इस मुठभेड़ को उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पूरे ऑपरेशन का पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे ने नेतृत्व किया।
पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरदासपुर चौकी पर ग्रेनेड हमले के आरोपी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकी उत्तर प्रदेश की पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में कहीं छिपे हुए हैं। इसके बाद रविवार को पंजाब पुलिस पीलीभीत पहुंची और वहां की स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। पंजाब पुलिस से सूचना मिलते ही पीलीभीत पुलिस हाई अलर्ट हो गई और जिले की सभी सीमाओं को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
एक ही बाइक पर थे सवार
पूरनपुर गांव की नहर के पास पुलिस को जांच के दौरान एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों पर शक हुआ। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर तीनों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पीलीभीत पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों के जिस्म गोलियों से बुरी तरह से छलनी हो गए। तीनों आतंकियों को तुरंत सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के पास से 2 एके-47, 2 विदेशी पिस्तौल, भारी संख्या में कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हो गए हैं।
आतंकियों की शिनाख्त
मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर के कलानौर थाने के अंतर्गत् आने वाले क्षेत्र के निवासी थे। इनमें मोहल्ला कलानौर निवासी गुरुदेव सिंह का 25 वर्षीय पुत्र गुरविंदर सिंह, गांव अगवान निवासी रंजीत सिंह उर्फ जीता का 23 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और गांव निक्का सूर निवासी 18 वर्षीय जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह शामिल हैं।
इस बीच, पीलीभीत एसपी के अविनाश पांडे ने बताया कि इनके एक दिन पहले ही संभावना है, क्योंकि एक दिन पहले ही पीलीभीत से चोरी हुई एक बाइक इनके पास से बरामद हुई है।
#Uttar_Pradesh_Police #Punjab_Police