युवक दिल्ली व युवती हिसार निवासी
पुरानी रंजिश की वजह से की गई हत्या
Bilkul Sateek News
पंचकूला, 23 दिसंबर। हरियाणा के पंचकूला में देररात करीब तीन बजे एक रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आई एक युवती व दो युवकों को गोलियों से बुरी तरह छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया। युवक दिल्ली और युवती हिसार की निवासी थी। तीनों अपने दोस्त के जन्मदिन पर यहां आए थे। तीनों की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। तीनों के उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंजौर स्थित सल्तनत रेस्तरां में जीरकपुर निवासी अनिल भारद्वाज ने अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी। अनिल की जन्मदिन की पार्टी में दिल्ली निवासी विक्की व विपिन और हिसार कैंट निवासी दिया समेत लगभग 10 लोग पहुंचे थे। लगभग रात को 3 बजे पार्टी खत्म करके सभी दोस्त जैसे ही रेस्तरां की पार्किंग में पहुंचे। एक कार में सवार कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से विक्की, विपिन और दिया की मौत हो गई। तीनों की हत्या करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
पिंजौर पुलिस थाने के प्रभारी सोमबीर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के निवासी विक्की और विपिन, हिसार की निवासी दिया के रूप में हुई है। पंचकूला के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अरविंद कंबोज ने एंजेसी को बताया कि तीनों जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे और उसी समय यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि विक्की की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उस पर कुछ मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और अन्य सुराग जुटा रहे हैं। हत्या किस वजह से की गई, इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि पुलिस को शक है कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है।