
image source: social media
Bilkul Sateek News
नूंह, 23 दिसंबर। रिवाइजिंग ऑथरिटी-कम-उपमंडल अधिकारी (ना.) तावड़ू संजीव कुमार ने बताया कि आज नगरपालिका तावड़ू सदन के चुनावों के लिए पिछड़ा वर्ग ’ख’ के आरक्षण के लिए जिला नगर आयुक्त डॉ. सुशील कुमार मलिक की अध्यक्षता में नगरपालिका तावड़ू कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें आरक्षण के लिए गठित की गई तदर्थ समिति द्वारा ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से वार्ड नं. 1 को पिछड़ा वर्ग ‘ख‘ की महिला वर्ग हेतु आरक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त अनारक्षित वार्डों में से वार्ड नं. 3 व 4 को ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।