
-देश भर में 45 जगहों पर लगाए रोजगार मेले
-71 हजार युवाओं को दिए गए नियुक्ति पत्र
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 दिसंबर। देशभर में केंद्र सरकार की तरफ से युवाओं को रोजगार देने का सिलसिला जारी है। गुरुग्राम के कादीपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शिरकत की और 450 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा युवाओं को बधाई दी। देश में कुल 71 हजार युवाओं को आज एक साथ नियुक्ति पत्र दिए गए, तो वही 45 स्थानों पर इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।
राव इंद्रजीत सिंह ने इस अवसर पर सभी युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एक करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस कड़ी में 500 से ज्यादा बड़ी कंपनियां इन युवाओं को रोजगार देगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आज हरियाणा सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है और जल्द ही इस मामले का भी समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है उसे देखते हुए नगर निगम चुनाव भी जल्दी हो जाएंगे।