
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 30 मई। मुख्यमंत्री निवास और हरियाणा सचिवालय को फिर से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई। सुरक्षाबलों ने तुरंत सीएम हाउस और सचिवालय का सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया और दोनों जगह की तलाशी शुरू कर दी।
हरियाणा सचिवालय और सीएम हाउस में आज दोपहर 4 बजे धमकी भरी कॉल आई है। इस सूचना से अफरातफरी मच गई और तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घोषणा कर सचिवालय को खाली कराया। इमारत और आसपास के इलाके में बम और डॉग स्क्वायड बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें गुरु अर्जन देव की जयंती के कारण आज सरकारी कर्मचारियों का आरएच (रिस्ट्रिक्टिड हॉलिडे) होने के कारण सचिवालय में भीड़ कम है, जबकि पंजाब सचिवालय में अवकाश है।
इससे पहले, 22 मई को चंडीगढ़ स्थित पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।