Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 दिसंबर। आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत् गांव बांस कुसला में एक निर्माणाधीन बेसमेंट एक ट्रक पलटने से एक मजदूर उसके नीचे दब गया। हादसा दोपहर करीब पौने तीन बजे हुआ।
एफएसओ मानेसर ललित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मानेसर अग्निशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पलटे हुए ट्रक को बाहर निकाला गया। ट्रक के नीचे एक मजदूर फंसा हुआ था जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
अन्य जानकारी इस प्रकार है…
14:52 बजे रेस्क्यू कॉल सूचना मिली की सेक्टर 07 एयरटेल कंपनी के पीछे गाड़ी के नीचे आदमी दबा हुआ है।
14:53 बजे रेस्क्यू गाड़ी को घटना स्थल के लिए निकाल दिया गया।
14:59 बजे गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य को शुरू किया गया।
करीब 18 मिनट तक रेस्क्यू कार्य चला।
15:50 बजे रेस्क्यू कार्य होने उपरांत वापिस दमकल केंद्र पर आ गए।
घायल व्यक्ति का नाम श्याम जो कि बिहार का रहने वाला है। जो बेसमेंट में कार्य करते समय गाड़ी के पलटने के कारण ईंटों के नीचे दब गया, जिसको निकाल कर हॉस्पिटल भेज दिया गया।



