
Bilkul Sateek News
पानीपत, 24 मार्च। पानीपत में एक मासूम से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। नाबालिग ने मासूम को वीडियो गेम खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला किला थाना क्षेत्र का है। यहां एक नाबालिग 6 साल की बच्ची को वीडियो गेम खिलाने के बहाने अपने घर ले गया, जहां उसने उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की। इससे घबराई बच्ची किसी तरह वहां से भाग निकली और घर पहुंचकर तुरंत अपनी दादी को इसकी जानकारी दी। दादी और अन्य परिजन बच्ची को तुरंत किला थाने ले गए। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 6 पॉक्सो और 65(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामला दर्ज होने के 4 दिन बाद भी पुलिस ने अभी तक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोप है कि बच्ची के परिजनों पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।
इस बीच, किला थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि बच्ची के बयान दर्ज करवाए जा चुके हैं। बच्ची की काउंसिलिंग होगी। बयानों की कॉपी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।