
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अप्रैल। गुरुग्राम में लव ट्रायंगल में गुस्साए पुराने प्रेमी ने नए प्रेमी पर गोली चला दी। नया प्रेमी जब उससे बचने के लिए भागा तो उसने पीछा कर फिर से फायर कर दिया। इस बार गोली कान के पास से निकली और नया प्रेमी बाल-बाल बचा। पुलिस ने मौके से कारतूस के दो खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में जुटी हुई है। वारदात कल रात की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक वेल्डन टेक पार्क क्रेड रिजोल्व सेक्टर-48 सोहना रोड में करीब 3 महीने से नौकरी कर रहा है। युवक की उसी दौरान ऑफिस में काम करने वाली एक युवती से दोस्ती हो गई थी। युवती की झांसी निवासी सोम शुक्ल से भी पहले से दोस्ती थी। करीब 3-4 दिन पहले सोम शुक्ला ने ऑफिस के बाहर दोनों को आपस में घुलमिल कर बात करते हुए देख लिया। इसके बाद गुस्साए सोम शुक्ला ने युवक धमकी देते हुए कहा कि यह युवती मेरी दोस्त है, इससे बातचीत करना छोड़ दे, वरना जान गंवानी पड़ेगी। उसके बाद कल रात करीब 8 बजे जब युवक अपनी दोस्त के साथ घर जाने के लिए ऑफिस से निकल रहा था, तब सोम शुक्ला ऑफिस के बाहर ही खड़ा हुआ था। उसने दोनों को रोक लिया और युवक से कहने लगा और कि तुझे समझाया था कि इससे बात करना छोड़ दे, यह मेरी दोस्त है। युवक ने जब सोम शुक्ला से कहा कि वह मेरी भी दोस्त है तो इसपर सोम शुक्ला गुस्से में आ गया। युवक-युवती उसकी बात को अनसुना कर जब कंपनी के एग्जिट गेट पर खड़ी बाइक की तरफ जाने लगे तो सोम शुक्ला ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल ली और युवक पर फायर कर दिया। फायर चूक गया और युवक अपनी जान बचाने के लिए वेल्डन टेक पार्क कंपनी के अंदर भागा तो सोम शुक्ला भी उसके पीछे-पीछे भागता हुआ वहां पहुंच गया और बिल्डिंग में बने एसबीआई बैंक के सामने दोबारा से गोली चला दी। गोली युवक की दाईं कनपटी के पास से निकल गई, जिससे युवक और घबरा गया और कंपनी की बिल्डिंग के अंदर घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
सदर थाना पुलिस को रात करीब 11 बजे आयरिश पार्क बिल्डिंग सेक्टर-48 के पास गोली चलने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक व युवती वहीं पर मौजूद थे। जिसके बाद पुलिस ने सीन-ऑफ-क्राइम क्रिएट किया और मौका-ए-वारदात का पूरी तरह से निरीक्षण करते हुए एग्जिट गेट और एसबीआई बैंक के सामने से एक-एक कारतूस का खाली खोल बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।