
Bilkul Sateek News
नूंह, 22 अप्रैल। नूंह सीआईए टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कंटेनर चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंटेनर में से लाखों रुपये के चोरी के मोबाइल और घड़ियां भी बरामद की हैं।
पुलिस ने माजिद खां पुत्र नब्बा निवासी गांव गोतौली थाना शेखपुर जिला अलवर (राजस्थान) से पूछताछ के बाद सलीम पुत्र जमालुद्दीन निवासी राजस्थान और मुस्तकीम पुत्र ईशा निवासी मनकाकी हथीन को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को चार-चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि नूंह सीआईए की एक टीम सोहना रोड पुलिस लाइन के गेट नंबर दो के सामने गश्त के दौरान मौजूद थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि कंटेनर ट्रक का चालक चोरी के मोबाइल लेकर नूंह-सोहना रोड पर गांव सलम्बा के पास खड़ा है और उन्हें बेचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कंटेनर चालक को दबोच लिया। जब ट्रक केबिन की तलाशी ली गई तो उसमें 22 बॉक्स और एक पिठ्ठू बैग मिला। बॉक्स खोलने पर 20 बॉक्स में आईकिऊ (आईक्यूओओ) कंपनी के 200 मोबाइल फोन और दो बॉक्स में कुल 50 कैसियो ब्रांड की घड़ियां बरामद हुईं। इसके अलावा पिठ्ठू बैग से दो कटर मशीन, चार बैटरियां, आठ ब्लेड और एक चाबी भी बरामद की गई। पूछताछ में माजिद कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। सभी सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर नूंह में केस दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ के बाद सलीम व मुस्तकीम भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बरामदगी की वीडियोग्राफी भी मौके पर की है। वर्तमान में पुलिस मामलें की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी के ये मोबाइल और घड़ियां कहां से लाई गई थीं और इनका संबंध किस गैंग या नेटवर्क से है।