
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 जून। गुरुग्राम में एक घरेलू सहायिका ने लॉकर से पचास हजार रुपये चुरा लिए और फरार हो गई। जब मकान मालिक को चोरी के बारे में पता लगा तो उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सेक्टर-40 थाना एरिया का है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-31 के रहने वाले शोबित गुप्ता ने बताया कि वह नोएडा की एक एमएनसी में काम करता है। उसने अपने घर पर एक लाख रुपये लॉकर में रखे हुए थे। उसे जब रुपयों की जरूरत पड़ी तो वह लॉकर में से रुपये निकालने गया। तो उसमें 50 हजार रुपये गायब मिले। इस बारे में उसने अपनी पत्नी स्वाति मिश्रा और कुक से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं लगा।
उसने पुलिस को बताया कि उनके घर पर घरेलू सहायिका अमिनर आती है। यह रुपये उसी ने चोरी किए हैं। रुपये चोरी करने के बाद से उसने काम पर आना बंद कर दिया। जब वह काम पर लगी थी तब से हम उससे आईडी प्रूफ मांग रहे थे, लेकिन वह आज तक वह कोई भी आईडी लेकर नहीं आई। वह अपनी बेटी को लेकर उनके घर आती थी जिसे उनकी पत्नी द्वारा पढ़ाया भी जाता था। शाेबित ने आरोप लगाया कि उसके इस लॉकर के बारे में घरेलू सहायिका को पता था।