
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अगस्त। सोहना में एक सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को एयर-पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। सिक्योरिटी गार्ड को धमकाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो आई। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों को पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए दिखाई दे रहा है।
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो से सम्बन्धित जानकारी एकत्रित की गई और ज्ञात हुआ कि वायरल वीडियो सिग्नेचर ग्लोबल सिटी-2 थाना भौंडसी का है और यह वारदात आज सुबह के समय करीब 8 बजे घटित हुई है। पुलिस थाना भौंडसी पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह जडज निवासी बेसटेक सोसाइटी नौरंगपुर के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि रमनदीप का सिग्नेचर ग्लोबल सिटी-2 थाना भौंडसी में फ्लैट है और वह आज अपने फ्लैट से सामान लेने आया था और सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा बिना क्रंफर्मेशन के इसको अंदर जाने तथा सोसायटी से सामान ले जाने से मना किया तो इसने उन्हें एक एयर-पिस्टल दिखाकर धमकाया था।
पुलिस ने रमनदीप के पास से वारदात में प्रयोग की गई 1 एयर-पिस्टल बरामद भी की है।