
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने क्लब के बाउंसर्स द्वारा मारपीट करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जून को पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 पुलिस को थाना एमएचसी के माध्यम से एक सूचना नारायण अस्पताल से लड़ाई-झगड़े में घायल होकर कुछ लोगों के हॉस्पिटल में दाखिल होने के संबंध में प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पर घायल नंदकिशोर, सूर्यनारायण, नितिन की एमएलआर प्राप्त करके पीड़ितों के बयान लेने के लिए डॉक्टर से राय ली तो, डॉक्टर ने तीनों के लिए अनफिट फॉर स्टेटमैन लिखा।
वहीं, मौजूद घायलों के एक मित्र ने एक लिखित शिकायत दी। जिसमें बताया कि 12 जून को वह अपने दोस्त नंदकिशोर, नितिन पांडे, सूर्यनारायण मंडल, रोहित समेत 3-4 दोस्तों के साथ सेक्टर-29 में स्थित मिराज क्लब में पार्टी करने गए थे। देररात करीब 2.20 पर ये पार्टी करके क्लब से निकल रहे थे, तभी क्लब के बाउंसर्स और मैनेजर ने उन पर लाठी-डंडों, लात-घूसों व बीयर की बोतलें से मारपीट की।
इस मामले में अपराध शाखा सोहना पुलिस गांव लालखेड़ी सोहना के एरिया से कल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अनिल निवासी गांव दमदमा जिला गुरुग्राम (हरियाणा), अजय व रोहित दोनों निवासी गांव लालखेड़ी जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पीड़ितों द्वारा शराब पीकर बतमीजी करने पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पाया कि अनिल पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के 3 मामले गुरुग्राम जिले में पहले से दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में अब तक कुल 4 आरोपियों गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। जल्दी ही आरोपियों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।