
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अगस्त। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने आज शंकर चौक को और अधिक व्यवस्थित करके यातायात का सफलतापूर्वक संचालन कराने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें जाम से निपटने के लिए मंथन किया गया। बैठक का आयोजन सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे ने किया। बैठक के दौरान यातायात निरीक्षक लोकेश, यातायात निरीक्षक अनिल कुमार और साइबर पार्क स्थित कंपनियों के मुख्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
सत्यपाल यादव और सभी कंपनी प्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान शंकर चौक पर वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने व यातायात के संचालन को और शंकर चौक को और अधिक व्यवस्थित करके प्रभावी बनाया जा सके और इसपर बने मौजूद कट, यू-टर्न, सर्विस लेन सहित सड़क मार्गों का भी मूल्यांकन किया। जिनके आधार पर मौजूद सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव व विचार सांझा किए।
सत्यपाल यादव ने बैठक में मौजूद यातायात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शंकर चौक पर यातायात नियमों की पालना ना करने वाले वाहन चालकों के निरंतर नियमानुसार चालान करने के बारे में दिशानिर्देश दिए।
वाहन चालकों व पैदल यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए शंकर चौक पर जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द ही ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल सफल होने पर उसको पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा, ताकि सड़क यूजर्स, वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को शंकर चौक पर जाम की समस्या का सामना न करना पड़े और यातायात का संचालन भी सफलतापूर्वक नियमित रूप से कराया जा सके।