
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अगस्त। यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर 17 अगस्त की सुबह अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक उपलब्ध करवाई थी। आरोपी को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इससे पहले 22 अगस्त की अल सुबह फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में एक शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान शूटर के पैर में गोली लगी थी।
पुलिस के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-40 गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी जतिन (उम्र 24 वर्ष) निवासी पर्वतीय कॉलोनी जिला फरीदाबाद (हरियाणा) को कल नजदीक हनुमान मंदिर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, फरीदाबाद से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि जतिन गुरुग्राम में पिछले 2 महीने से रेपिडो बाइक पर सवारी ढोने का काम करता है। उसने अपने अन्य साथियों के कहने पर अपने साथियों के साथ मिलकर इस अभियोग की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची और साजिश अनुसार उसने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी बाइक अपने साथियों को उपलब्ध करवाई थी, जिसका प्रयोग करके उसके अन्य साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस द्वारा आरोपी के पास से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की गई है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस द्वारा अभियोग में अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरसम्भव प्रयास किए जा रहे है, उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।