
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 सितंबर। गुरुग्राम पुलिस ने हेराफेरी से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करके रुपये निकालने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 एटीएम कॉर्ड, 1 पीओसी मशीन, 15 हजार 800 रुपये नगद और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-50 पुलिस थाने को 7 सितंबर को सूत्रों से एक सूचना नजदीक हुड्डा मार्केट सेक्टर-46 में 1 व्यक्ति जो एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से रुपये निकालने की फिराक में बाईक पर सवार होकर घूमने के संबंध में प्राप्त हुई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कार्रवाई करते हुए बाइक सवार को पकड़ लिया। बाइक सवार की पहचान शाहरुख खान (उम्र-25 वर्ष, शिक्षा-7वीं) निवासी गांव जैतका, जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि उसके पास से मिले एटीएम कार्ड व मशीन उसे उसके साथियों ने दी थी। उसके पास से जो एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं वो एटीएम कार्ड उसके साथियों द्वारा एटीएम बूथ से रुपये निकालने वाले लोगों के साथ हेराफेरी करके बदले हुए हैं। यह एटीएम कार्ड का प्रयोग करके एटीएम बूथ/मशीन से रुपये निकालने की फिराक में था, परंतु पुलिस ने इसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। एटीएम कार्ड से रुपये निकालकर देने के बदले उसके साथी उसे 20 हजार रुपये देते थे।
मामले में कार्रवाई के लिए शाहरुख को उसी दिन न्यायालय में पेश करके 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था, जिसे आज फिर से न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।