Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पर चोरी के 28 मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 30 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 29 अप्रैल को उसके घर पर कोई नहीं था, तो किसी ने घर से गहने व नगदी चुरा लिए। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने मूलचंद (30) और बजरंग( 48) निवासी सेक्टर 31 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले रेकी करते थे और जिस घर के बाहर ताला लगा हुआ मिलता उसमें घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। मूलचंद पर पूर्व में चोरी के 21 मामले फरीदाबाद में और 7 मामले मध्य प्रदेश में दर्ज है। दोनों आरोपी पड़ोसी हैं।



