Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने ट्रक चोरी करने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी हुआ ट्रक भी बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 30 अक्टूबर को सेक्टर -4 में मोटिव सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के पास से एक ट्रक को चुराया था। जिसकी शिकायत पुलिस थाना आईएमटी मानेसर सेक्टर-07 में की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को गुरुग्राम से पकड़ा। आरोपी की पहचान राजीव कुमार (उम्र-40 वर्ष) निवासी गांव नंगला बुचा जिला मैनपुर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि राजीव पहले इसी ट्रक पर ड्राइवर का काम करता था और दीपावली के नजदीक इसे नौकरी से निकाल दिया था। आरोपी नशा करने का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए उसने ट्रक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।



