Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस कार और पर्स चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 1 हजार 200 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस कार को पहले ही बरामद कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सेक्टर-53 में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि 1 नवंबर को नजदीक सेक्टर-52 में वह एक शादी में आया था। भीड़ होने की वजह से किसी ने उसकी जेब से पर्स और कार की चाबी निकाल ली। जब उसने बाहर आकर देखा तो कार भी गायब थी।
अपराध शाखा सेक्टर-39 और पुलिस थाना सेक्टर-53 की पुलिस टीम ने इस मामले में 1 आरोपी को कल कटारिया चौक से पकड़ा। आरोपी की पहचान संदीप (उम्र-37 वर्ष) निवासी गांव खुटीपुरी ब्राह्मण जिला हाथरस (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ एक शादी में गया था। शिकायतकर्ता भी उसी शादी में आया हुआ था। उसे व उसके दोस्त को किसी और शादी में जाने के लिए गाड़ी चाहिए थी, तो उसने वहां मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर पीड़ित की जेब से पर्स और उसकी कार की चाबी चुरा ली। इसके बाद वे कार को भी अपने साथ ले गए।
पुलिस द्वारा संदीप को कल अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले में अब तक कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



