
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों के लिए 50-50 हजार रुपये में ग्राहक के बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदलने वाले दो बैंक अफसरों को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों ने गुरुग्राम के एक व्यक्ति के साथ निवेश में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी की थी। गुरुग्राम पुलिस साइबर ठगी में संलिप्त अब तक कुल 35 बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16.03.2025 को पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम में एक लिखित शिकायत ऐप के माध्यम से निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर रुपये ट्रांसफर करवाकर ठगी करने के सम्बन्ध में दी गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने इस मामले में 2 आरोपियों को 1 जुलाई को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अंकित शर्मा निवासी वैश्व बैंक कॉलोनी जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश) और जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी गाड़िया मानपुर, जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
इस मामले में ठगी गई राशि में से 6 लाख रुपये जिस बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे, उस बैंक खाते के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अंकित (कस्टमर रिलेशन अफसर बंधन बैंक, शाखा कानपुर) ने बदलकर दूसरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया था। अंकित यह मोबाइल नंबर जीतू उर्फ जितेंद्र (फील्ड अफसर बंधन बैंक शाखा कानपुर) ने उपलब्ध कराया था। इसके लिए दोनों को 50-50 हजार रुपये मिले थे। वहीं बैंक खाता धारक ने भी बुलंदशहर उत्तरप्रदेश में अपने बैंक खाते में हुई गड़बड़ी को लेकर मामला दर्ज करवा रखा है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में जिला गुरुग्राम में साइबर ठगी करने की 1 अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है।
आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा 2 दिन के पुलिस रिमांड हिरासत के बाद 4 जुलाई को पुनः न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसन्धान जारी है।