
परिवार समेत जान से मारने की दी थी धमकी
कारोबारी ने डर कर दे दिए थे पांच लाख रुपये
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने एक कारोबारी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी का पीड़ित कारोबारी के साथ उठना-बैठना था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।
थाना राजेंद्रा पार्क में 25 दिसंबर को एक ब्रॉडबैंड कारोबारी ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि 16 व 17 दिसंबर को किसी ने व्हाट्सएप कॉल पर उससे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत में आगे बताया गया कि उसने डर की वजह से 5 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद 18 दिसंबर को फिर से फिरौती के लिए कॉल आया और पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। 27 दिसंबर को अपराध शाखा फर्रुखनगर के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने इस मामले में अपनी टीम के साथ सोहना के खेड़ला टी प्वाइंट से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के लोहटकी निवासी रवि, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव बाली निवासी मोहित कुमार व गांव मितली निवासी अमित के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि रवि का पीड़ित कारोबारी के साथ उठना-बैठना था। इस दौरान रवि को लगा कि कारोबारी के पास काफी धन है। इसके बाद रवि ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फिरौती की वारदात को अंजाम दिया।