
आरोपी तीन दिन पुलिस रिमांड पर भेजा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम : 11 जनवरी । रिलायबल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी कंपनी बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के सम्मुख पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड भेज दिया गया है।
थाना उद्योग विहार में एक व्यक्ति ने 10 जनवरी को शिकायत दी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उद्योग विहार फेज-4, गुरुग्राम स्थित रिलायबल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी कंपनी बनाकर नौकरी दिलाने के बहाने से ठगी कर रहे हैं। शिकायत पर थाना उद्योग विहार में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। निरीक्षक बलराज, प्रबंधक थाना उद्योग विहार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुप्रीम व पुलिस टीम ने आरोपी को 11 जनवरी को उद्योग विहार से काबू किया। आरोपी की पहचान करण सिंह निवासी गांव गढी जिला कैथल के रूप में हुई है।