Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 नवंबर। दिल्ली में हुए धमाके के बाद साइबर सिटी गुरुग्राम में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस सतर्क नजर आ रही है। गुरुग्राम पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए सघन जांच अभियान चलाया। साइबर सिटी की सड़कों पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है।
गुरुग्राम के आइनॉक्स चौक पर पुलिस वाहनों की सघन जांच कर रही है। साथ ही पुलिसकर्मी वाहन चालकों से अपील भी कर रहे हैं कि किसी संदिग्ध वस्तु को न छुए। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दे। वाहन को निर्धारित गति से ही चलाएं। रेड लाइट जंप न करे। सुरक्षित रहे। याद रखे कि कोई घर पर आपका इंतजार कर रहा है।
इतना ही नहीं चौक पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों को लेन ड्राइविंग करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अंडर एज ड्राइविंग ना करने दें, रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करने, ओवर स्पीड से वाहन न चलाने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल और किसी भी प्रकार का नशा का प्रयोग न करने, रेड लाइट होने पर वाहन को स्टॉप लाइन से पहले रुकने, लेन ड्राइविंग करने आदि यातायात के विभिन्न यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते नजर आए।



