Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान चार मेवाती साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 23 लाख 94 हजार रुपये नगद, 14 फर्जी स्टैंप और काले रंग की एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है। चारों आरोपी फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शहर सोहना को सोमवार को सूत्रों से एक सूचना प्राप्त हुई कि सद्दाम, मोसिम, मोहमद इरशाद व शाहरुख अपने अन्य साथियों के साथ 1 कार में सवार होकर बहुत सारे रुपये के साथ मेवात जा रहे हैं। सभी फर्जी गेमिंग ऐप के माध्यम से भोलेभाले लोगों को गेम खिलाते और उनके पैसे गैर कानूनी कार्य में लगाकर करोड़ों रुपए कमाते हैं।
सूचना मिलने के बाद थाना शहर सोहना उप निरीक्षक संदीप ने अंबेडकर चौक सोहना पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार की चेकिंग की। जिसमें सद्दाम (उम्र-32 वर्ष, शिक्षा 12वीं, शाहरुख (उम्र-30 वर्ष, शिक्षा पॉलिटेक्निक, मोसीम (उम्र-30 वर्ष, शिक्षा 12वीं) और मोहम्मद इरशाद (उम्र-33 वर्ष, शिक्षा 10वीं) निवासी गांव चंदेनी जिला नूंह (हरियाणा) बैठे हुए थे। चेकिंग के दौरान चारों के पास से और गाड़ी से कुल 3 लाख 16 हजार रुपये मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया। चारों से पूछताछ की गई तथा उनकी सीडीआर व बैंक खातों का टेक्निकल अध्ययन करने पर पाया गया कि सद्दाम के बैंक खाते में लगभग 16 करोड़ का आदान प्रदान हुआ था। सद्दाम से पूछताछ में पूछताछ में पता चला कि वह और इसके अन्य साथी शाहरुख, मोशिम, मोहमद इरशाद मिलकर फर्जी गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों को 3 पत्ती गेम/सट्टा खिलाते हैं। लोग लालच में पड़कर गेम खेलते हैं और वे उन्हें ठग लेते हैं। वे पिछले 2 साल से ठगी कर रहे हैं और लगभग 7-8 करोड़ रुपये कमाकर आपस में बांट चुके है। यह सभी आपस में रुपये बांटकर घरों में नकद रखते हैं। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पुलिस थाना शहर सोहना में गैंबलिंग एक्ट व संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सद्दाम के घर पर रेड की जहां से कुल 20 लाख 78 हजार रुपये व 14 फर्जी स्टैंप पैड बरामद किए। पुलिस द्वारा आरोपियों को आज अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



