
गुरुग्राम, 16 अप्रैल। अपने को भगवान का भक्त बताकर महिला के दुख दूर करने का झांसा देकर आभूषण ले उड़े ठग को पुलिस ने उत्तराखंड से पकड़ा है। ठग से पहले से ही दो और मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला 7 अप्रैल का है। बालुदा रोड पर सुबह की सैर कर रही एक महिला से एक ठग टकरा गया। ठग ने खुद का भगवान का भक्त बताते हुए महिला के दुख दूर करने का दावा किया। इस दौरान एक व्यक्ति वहां पर और आ गया। दोनों ने महिला झांसे में ले लिया, जिसके बाद उसने अपने गहने ठगों को दे दिए। ठगों के कहने पर महिला पत्तों को तोड़ने चली गई। कुछ देर बाद महिला वापस लौटी तो दोनों ठग वहां मौजूद नहीं थे। अपने को ठगा पा महिला ने सोहना शहर थाने में मामला दर्ज करवाया।
जिसके बाद अपराध शाखा सेक्टर-43 पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को एक आरोपी को उद्यम सिंह नगर उत्तराखंड से पकड़ा। आरोपी की पहचान खुर्शीद निवासी गांव महमूदपुर गढ़ी माजरा सादलपुर जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गांव ठंडा नाला गुलार भोज जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
आरोपी के अपराधिक रिकार्ड की जांच से पता चला कि उसपर चोट पहुंचाने, धमकी देने समेत 2 मामले उत्तराखंड में दर्ज है।