
file photo source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने युवक के अपहरण के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। युवक का अपहरण एक युवती के लापता होने के बाद किया गया था। युवती के भाई को शक था कि युवती के लापता होने के बाद में युवक को जानकारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरज का अपहरण पिछले साल 28 अगस्त को किया गया था। कुछ लोग सूरज कासे गोपाल नगर स्थित उसकी दुकान से जबरन गाड़ी में डालकर ले गए थे। जिसकी शिकायत अगले दिन सूरज के भाई ने सेक्टर 14 पुलिस थाने में की थी।
अपराध शाखा फर्रुखनगर पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को गुरुग्राम निवासी 2 और आरोपियों को रेवाड़ी से पकड़ा। आरोपियों की पहचान लक्ष्य उर्फ सचिन निवासी गांव रंसीका और विक्रम उर्फ विक्की निवासी गांव मिलकपुर के रूप में हुई है। पुलिस अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी मोनू की बहन लापता हो गई थी। मोनू को संदेह था कि सूरज को इसकी बहन के संबंध में जानकारी है, जिसकी रंजिश रखते हुए मोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।