
गुरुग्राम, 6 मई। गुरुग्राम जिले में एक कार के ट्रक से टकराकर परखच्चे उड़ गए और उसमें भीषण आग लग गई। आग से पूरी कार जलकर खाक हो गई और उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह से झुलस गए। लोगों ने किसी तरह से पूरे परिवार को बाहर निकाला। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोहना में दिल्ली-बड़ोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बालूदा के पास हुआ। उत्तराखंड के हल्द्वानी से उमंग बिष्ट अपने परिवार के साथ कार में गुरुग्राम जा रहे थे। कार में उनके पिता मनोहर सिंह, माता कमला और पत्नी साक्षी भी साथ थे। बालूदा गांव के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक लेन बदल दी। इससे कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार के इंजन में आग लग गई। कार का अगला शीशा टूटकर यात्रियों पर गिर गया। मनोहर सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोका।
उन्होंने अपनी पत्नी कमला और बहू साक्षी को जलती कार से बाहर निकाला। खिड़की का शीशा न खुलने के कारण मनोहर सिंह सीट से चिपक गए। लोगों ने शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। चारों को सोहना नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अन्य अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं, सोहना थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हादसा ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उसकी तलाश की जा रही है।