
file photo source: social media
आरोपी से बरामद मादक पदार्थ कीमत 12 लाख रुपए
गुरुग्राम, 23 फरवरी। तावड़ू उपमंड़ल की सहसोला पंचायत में मादक पदार्थ हेरोइन बेचने आए एक नशा तस्कर को सीआईए ने टीम ने दबोचा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की सख्ती के चलते नशा तस्कर को कोई खरीददार नहीं मिला था। जिसके चलते वह लौटने लगा तो जागरूक ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दे दी। सीआईए टीम ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को दबोच लिया। जिसकी पहचान अतुल कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी नियामतपुर थाना अजीतमल जिला औरैया उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इससे 262 ग्राम हीरोइन की मिली है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है।
तावड़ू सीआईए प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि कल की रात अपराध की रोकथाम के लिए एक टीम शिकारपुर मोड पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश जिला औरैया थाना अजीतमल के रहने वाले अतुल कुमार नशीले पदार्थ की तस्करी में संलिप्त है, जो पीपा का पाटूका गांव के मोड पर मादक पदार्थ बेचने के लिए खड़ा है। सूचना के मुताबिक टीम ने दबिश देकर युवक को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अतुल कुमार के रूप में कराई। तलाशी लेने पर उससे पोलिथीन में 262 ग्राम पदार्थ मिला। सीआईए प्रभारी ने बताया कि बरामद हेरोईन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 12 लाख रुपए तक है। उन्होंने कहा कि नूंह पुलिस ने नशाखारों के विरुद्ध विशेष नशा मुक्ति जन जागरण अभियान चलाया हुआ है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप गंभीर है। उन्होंने बताया कि आरोपी अतुल कुमार दिल्ली से हेरोइन लेकर नूंह जिले में बेचने आया था। लेकिन नशे के खिलाफ अभियान के चलते और पुलिस सख्ती को देखते हुए कोई खरीदार नहीं मिला। वह हेरोइन लेकर लौट रहा था। इसी दौरान जागरूक लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को धर दबोचा। तावडू सदर थाना पुलिस ने आरोपी अतुल कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर किया है।