
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका, 8 जनवरी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कल देररात को अचानक टायर निकलने से एक स्विफ्ट कार पलट गई। पलटने की वजह से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कार चला रहे दिल्ली निवासी 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर आज परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव नाहरिका के पास हुआ। सन्नी पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव केसरभैसरवां, थाना जोबनेर राजस्थान हाल निवासी मकान नंबर के-4 बी, रिजकराम कालोनी, महिपाल पुर दिल्ली स्विफ्ट कार से सोमवार को जयपुर में रह रही अपने बहन अंजू के पास मिलने के लिए गया था।
सन्नी मंगलवार शाम लगभग आठ बजे अकेला ही कार से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से वापस दिल्ली जा रहा था। रात्रि लगभग ढाई बजे फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव नाहरिका के पास उसकी कार का टायर अचानक निकल गया। जिससे उसकी कार पलटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के पलटने से सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दुघर्टना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन सिंह ने सब इंस्पेक्टर कल्लू खान को मौके पर जांच करने के लिए भेजा। पुलिस ने हादसे की सूचना सन्नी के परिजनों को दी। पुलिस ने सन्नी के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल मांडीखेडा मंे करवाकर आज परिजनों को सौंप दिया।
थाना फिरोजपुर झिरका के जांच अधिकारी व सब इंस्पेक्टर कल्लू खान ने बताया कि हादसे में मृतक सन्नी के भाई सुनील की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टायर निकलने से गाड़ी पलट गई। गाड़ी के पलटने से सन्नी का लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। सन्नी के शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।