
गुरुग्राम: महिला अपराधों को लेकर पुलिस सेफ टिटी कैंपेन चला रही है। इसके तहत लगातार पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए गश्त कर रही है। महिला थाना मानेसर पुलिस टीम ने 4 मनचलों ’राहुल, सिंटू, धनंजय कुमार और बिट्टू कुमार’ को लेबर चौक मानेसर से काबू करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की।
पुलिस ने मनचलों के परिजनों को भी थाने बुलाया और परिजनों की उपस्थिति में उनसे लिखित में माफीनामा लिया गया। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की कोई गतिविधि ना करने की चेतवानी देकर परिजनों के हवाले किया गया।
गुरुग्राम पुलिस महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व मनचलों को रंगेहाथ काबू करने के लिए महिला पुलिकर्मियों को सिविल ड्रेस में चिन्हित स्थानों पर तैनात किया जाता है। सादे कपड़ों में तैनात महिला पुलिसकर्मी मनचलों की गलत गतिविधियों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगेहाथ काबू करती है और सम्बन्धित पुलिस थाना में ले जाकर उनके परिजनों को थाना में बुलाकर कार्रवाई करती है।
महिलाओं का सम्मान करने व महिला सुरक्षा के बारे में बताते हुए महिला विरुद्ध अपराधों के लिए कानून में दिए गए प्रावधानों के अनुसार होने वाली कार्यवाही/सजा के बारे में जानकारी दी जाती है, ताकि वे भविष्य में महिलाओं का सम्मान करें और किसी गलत गतिविधि का हिस्सा ना बनें।