
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने रोहिंग्या और अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत रोहिंग्या/बांग्लादेशियों का पता लगाया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस झुग्गी-झोपड़ियों, कॉलोनियों और होटलों में विशेष रूप से चेकिंग कर रही है। साथ ही अगर किसी घर में बगैर सत्यापन के किरायेदार रहे रहे हैं, तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
पुलिस सभी से किराएदार, काम करने वाले लोगों, होटल में काम करने वाले कामगारों का पुलिस वेरीफिकेशन कराने की अपनी की है। पुलिस का कहना है कि अगर आपके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति रहता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को 112 पर या अपने नजदीकी पुलिस थाने में दें।