
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 जून। डीटीपी का पीला पंजा भूमाफिया के खिलाफ लगातार कहर ढा रहा है। फरीदाबाद में लगातार बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग, फार्म हाउस और अवैध रूप से चल रही गतिविधियों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है। फरीदाबाद लोकसभा में डीटीपी विभाग ने अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों की बनाई कॉलोनियों, फार्म हाउस और उनके दफ्तरों को तोड़ने को लेकर लगातार पीला पंजा काम कर रहा है।
इसी के चलते अवैध प्लाटिंग पर डीटीपी विभाग का पीला पंजा चलता हुआ नजर आ रहा है। आज भी डीटीपी विभाग ने फरीदाबाद लोकसभा के कई भूमाफिया की अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
डीटीपी अनिल मलिक ने बताया कि गांव नगलिया में भूमाफिया अवैध रूप से बड़े पैमाने पर कॉलोनी, फार्महाउस का निर्माण कर रहे हैं।
डीटीपी अनिल मलिक ने बताया कि लगातार अवैध प्लाटिंग पर डीटीपी विभाग की कार्रवाई जारी है। आगे भी इसी प्रकार अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों के खिलाफ के कार्रवाई चलती रहेगी। वहीं, डीटीपी अनिल मालिक ने भूमाफिया को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिन्होंने हरियाणा सरकार की पॉलिसी के तहत साल 2023 से जिन्होंने अपनी जगह को जितना भी चिन्हित कराया था, उससे ज्यादा एक ईंट भी ना लगाए। वर्ना उसको तोड़ दिया जाएगा, किसी भी सूरत में अवैध काम पनपने नहीं दिए जाएंगे। लगातार चल रही बड़े पैमाने की इस तोड़फोड़ कार्रवाई का जायजा लेने के लिए इलाके की एसडीएम भी हालात का जायजा लेने पहुंची और कार्रवाई को देखने के बाद दू सरे इलाके में की गई और तोड़फोड़ को देखने के लिए भी मौका मुआयना किया।