
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 जून। मानसून आने को है और ऐसे में फरीदाबाद शहर में जलभराव ना हो इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। आज जिला उपायुक्त विक्रम यादव सड़कों पर उतरे और ओल्ड अंडरपास, एनएचपीसी अंडरपास समेत उन स्थानों पर गए जहां सबसे ज्यादा जलभराव होता है । इस मौके पर उनके साथ नगर निगम, FMDA, नेशनल हाईवे के अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी विक्रम यादव ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत की और बताया कि किस तरह नालों से अवैध निर्माणों को हटा दिया गया है, लगातार शहर की बड़े नालों की सफाई का अभियान चल रहा है । इस बार पूरी कोशिश है कि शहर में जलभराव देखने को ना मिले। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि पॉलिथीन या कूड़ा नालियों में ना डालें ।