
Image Source : Social Media
बेरी और बहादुरगढ़ निवासियों से की थी ठगी
तीनों ही आरोपी नागपुर के है निवासी
झज्जर,23फरवरी (विनीत नरूला)। झज्जर पुलिस का पूरा फोकस साइबर धोखाधड़ी करने वालों पर है। पुलिस टीम लगातार साइबर फ्रॉड करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में साइबर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को दबोचने नागपुर पहुंची और वहां अलग-अलग मामलों में संलिप्त तीन युवकों को से अरेस्ट किया।
साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि बेरी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके साथ 5,53,000 का साइबर फ्रॉड हुआ है। जांच की तो पता चला कि इस फ्रॉड के पीछे आरोपियों के तार नागपुर से जुड़े हुए हैं, जिस पर विकास कुमार की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश और वरुण लालेन्द्र मेशराम दोनों ही आरोपी नागपुर महाराष्ट्र के तौर पर की गई।
वही केवाईसी अपडेट करने के मामले में बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने उसके साथ 30 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड होने की शिकायत पुलिस को दी। उसके पास 30 सितंबर 2024 को फोन आया और उसने ठग ने केवाईसी अपडेट करने का कहकर शिकायतकर्ता का फोन हैक कर लिया। इस मामले में पुलिस ने नागपुर निवासी सेख मोईन को अरेस्ट किया। इन्हें अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।