गुरुग्राम, 23 दिंसबर। गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार कार पटलने से एक युवती मामूली रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा साइबर सिटी के गोल्फ कोर्स रोड पर हुआ। तेज रफ्तार कार सर्विस रोड पर चल रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर मेन रोड पर आकर पलट गई। हादसे में चार युवतियां बाल-बाल बच गई। इनमें से एक युवती को मामूली सी चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार कौन चला रहा था। खबर लिखे जाने तक इसका पता नहीं चल पाया था।