
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 जुलाई। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी न्यू दिल्ली की तरफ से दिशानिर्देश के बाद 1 नवंबर से फरीदाबाद में भी होंगे 10 और 15 साल पुराने, डीजल और पेट्रोल वाहन बैन होंगे और उन्हें डीजल और पेट्रोल नहीं मिलेगा । यदि इसके बाद भी अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहन सड़कों पर दिखे तो उन पर कार्रवाई होगी। फरीदाबाद में आरटीओ विभाग ने ऐसे लगभग 5 लाख वाहनों को चिन्हित किया है जो 1 नवंबर से फरीदाबाद की सड़कों पर नहीं दिखेंगे। जिसमें सरकारी और गैर सरकारी दोनों वाहन शामिल हैं ।
फरीदाबाद के आरटीओ मनीष सहगल ने बताया कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी न्यू दिल्ली की तरफ से दिशानिर्देश के बाद 1 नवंबर से दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में अपनी उम्र पूरी कर चुके 10 और 15 साल के डीजल और पेट्रोल के पूर्णता बैन हो जाएंगे और उन्हें पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि कल आए आदेशों पर फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर विक्रम यादव ने विशेष मीटिंग करके सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं।
आरटीओ मुनीष सहगल ने बताया कि उन्होंने बल्लभगढ़, फरीदाबाद और बड़खल एसडीएम कार्यालय से अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहनों का डाटा इकट्ठा किया है, जिनकी संख्या लगभग 5 लाख के आसपास बैठ रही है। इन वाहनों पर 1 नवंबर के बाद से सख्त कार्रवाई विभाग के द्वारा की जाएगी। जिसमें खुद आरटीए विभाग के भी दो वाहन और बल्लभगढ़ और फरीदाबाद एसडीएम कार्यालय की भी चार गाड़ियां शामिल हैं।