
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 अप्रैल। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता मुमताज पटेल ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। यहां फरीदाबाद दौरे पर आई मुमताज ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में ईडी द्वारा गांधी परिवार पर की जा रही जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी दवाब में आने वाली नहीं है क्योंकि वह पाक साफ है।
मुमताज पटेल ने कहा कि भाजपा झूठ की राजनीति करती है और इसीलिए तमाम एजेंसियों के माध्यम से विरोधियों पर निशाना साधती है। उन्होंने कहा कि इसी तरह का एक आरोप पिछले काफी सालों से कांग्रेस पर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झुकने वाली नहीं है और वह भाजपा की सच्चाई को बताने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अदालत पर तो भरोसा है, लेकिन जिस तरह जांच एजेंसियों की आड़ में गांधी परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है वह माफ करने लायक नहीं है। इसीलिए वह जनता की अदालत में पहुंचकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी का झूठ और कांग्रेस का सच बता रही हैं।